R Madhavan:महाराष्ट्र में इन दिनों हिंदी और मराठी भाषा को लेकर विवाद गर्माया हुआ है. महाराष्ट्र में नव निर्माण सेना ( एमएनएस) ने मराठी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है और इसके चलते हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना पड़ेगा जैसा नारा बहुत गंभीर मुद्दा बना हुआ है और इस पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. हाल ही में इस मुद्दे पर बॉलीवुड के अभिनेता आर माधवन ने भी अपनी राय रखी है. तो चलिए जानते हैं अभिनेता ने इस मुद्दे पर क्या कहा?

विवाद पर क्या बोले अभिनेता?
आर. माधवन ने मराठी हिन्दी विवाद पर हाल ही में अपनी राय रखी. दरअसल , उनकी फिल्म ” आप जैसा कोई” ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है जिसके प्रमोशन के दौरान ही अभिनेता आर माधवन से इस मुद्दे पर सवाल किया गया था. इस पर आर माधवन ने जवाब देते हुए कहा कि भाषा को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देखिए आज तक मुझे किसी भी भाषा को लेकर कोई परेशानी नहीं हुई है. मै तमिल भी बोलता हूं और हिंदी भी बोलता हूं.

उदित नारायण और अजय देवगन भी रख चुके हैं राय
इस तरह से आर. माधवन ने मराठी और हिंदी भाषा विवाद पर एक बैलेंस 50-50 बयान दिया है. जिसमें उन्होंने भाषा की विविधता तरीके से बयान दिया है और उन्होंने किसी एक भाषा को लेकर सपोर्ट नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले भी अजय देवगन और उदित नारायण जैसे सेलिब्रिटी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखी है. उदित नारायण ने इस मामले पर खुलकर अपनी राय रखी और मराठी भाषा को समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात