Cm yogi:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में आयोजित किया गया ” एक पेड़ मां के नाम” अभियान को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि हमने बलरामपुर में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जो महिलाओं की गरिमा के साथ खेलता था… हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्र विरोधी, असामाजिक तत्वों को भी नष्ट करेंगे, इसके साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे….”

योगी ने मां के नाम एक पौधे का आह्वान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वर्चुअल संवाद के बाद जनप्रतिनिधियों ने लोगों से ” मां के नाम एक पौधा” लगाने का आह्वान किया.इसके बाद क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पोधारोपण का काम तेजी से शुरू हुआ. फुलपुर ब्लाक के पंचायत चमावा के ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के अंत्येष्टि स्थल पर दर्जनों ग्रामीणों एवं मजदूरों के साथ बृहद रूप से पौधा रोपड़ का काम किया गया.

ग्राम पंचायत चमावा पौधा रोपड़ के लिए 1900 पौधों का लक्ष्य मिला था और इसके सापेक्ष 600 पौधों को लगाया गया. इसमें सागौन, दिठोर, शीशम, अमरूद, अनार , सफेदा समेत अन्य पौधो का भी रोपण किया गया. पौधा रोपण का काम सुबह आठ बजे से दिन में एक बजे तक कराया गया.

पौधारोपण काम में ग्राम पीएम मेहताब के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार सहित झकहा ग्राम पंचायत के प्रधान मो अंजर शहीत बूढापुर बदल के प्रधान सभा के आवंटित पौधे में से ले सकते हैं. पौधे कम पड़ने पर ग्राम सभा कोष से और पौधे क्रय करके दिया जाएगा. ग्रामीण शत प्रतिशत पौधा रोपड़ अवश्य करे और इस आधार पर राजू लाल, मंजीत विरजेश, मौर्या, चैतू, बालदीप, हीरालाल, प्रदीप, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
झांगुर बाबा पर बोले योगी
झांगुर बाबा पर योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि समाज विरोधी व राष्ट्र विरोधी हरकत के खिलाफ सत्य कार्रवाई की जा रही है और और ऐसा करने वाले लोगों को नष्ट कर दिया जाएगा. आजमगढ़ में कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए सीएम योगी ने कहा मंगलवार को बलरामपुर में एक जल्लाद को हमने गिरफ्तार किया है और यह हमारे हिंदू बहन बेटियों के इज्जत से खिलवाड़ करता था और पैसों में सौदा बाजी करता था. ऐसे और सामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है और अब राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Shubhanshu Shulka का स्पेस मिशन! 41 साल बाद रचा इतिहास