Monday, July 7, 2025

Dhurandhar: रिलीज हुआ “धुरंधर” का धांसू टीजर , रणवीर और अक्षय खन्ना का लुक फैंस को आया पसंद

Must read

Dhurandhar:रणवीर सिंह स्टारर फिल्म “धुरंधर” का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है और इसमें उन्होंने रणवीर के साथ संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स नज़र आए. फिल्म के फर्स्ट लुक में सभी कलाकारों का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. फैंस को रणवीर सिंह और अक्षय कुमार का लुक बेहत पसंद आ रहा है और वह इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 (Photo credit google)

रिलीज हुआ “धुरंधर” फिल्म का फर्स्ट लुक

रणवीर सिंह स्टारर “धुरंधर” फिल्म का पहला लुक सामने आ गया है.पहले लुक में यूजर्स यूट्यूब पर टिजर देख प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिसमें एक यूजर ने लिखा “बहुत जबरदस्त कास्टिंग है संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जून रामपाल,आर माधवन, रणवीर सिंह.”दूसरे यूजर ने लिखा”फिल्म का पहला लुक इसके क्लाइमेक्स जैसा है.

अंदाजा नहीं लगा सकते है कि फिल्म कितनी अच्छी होगी.” वहीं फर्स्ट लुक को देख कर एक अन्य यूजर ने लिखा -” आपकी, मेहनत, सब्र, काबिलियत और यात्रा अपने आप में किसी फिल्म से कम नहीं है! यह सिनेमा और दर्शकों के प्रति आपके प्यार को दर्शाता है.‌लोकेश, शिव,ओजस और टीम को बधाई! रणवीर, संजू सर,अक्षय सर, मैडी सर ,अर्जून ने खुद को पीछे छोड़ दिया.” वहीं अन्य यूजर ने लिखा -” धुरंधर से उम्मीद है. स्टार-कास्ट कमाल की है.मुझे सभी के लिए डिजाइन किए लुक बेहद पसंद आए. ऐसी जमीन से जुड़ी असल जिंदगी की कहानी पर शायद कोई फिल्म बनी. मुझे उम्मीद है कि आदित्य धर इसे कामयाब बनाएंगे.”

 (Photo credit google)

वहीं एक अन्य यूजर ने रणवीर सिंह की अदाकारी की तारीफ की.फैंस ने की रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की तारीफ की अदाकारी की तारिफ की. उन्होंने लिखा -” रणवीर सिंह. इस इन्सान को अच्छी पटकथा और निर्देशन दीजिए. फिर इसे कोई नहीं रोक सकता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा अक्षय कुमार की तारीफ में पोस्ट. दृश्यम. छावा. धुरंधर.”

बता दें कि रणवीर सिंह आज अपना 40 वा जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने “धुरंधर ” का पहला लुक रिलीज कर दिया. यह फिल्म दर्शकों के लिए एक तोहफा है.

ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article