Saturday, July 5, 2025

Shefali Jariwala: रिटायर हुआ शेफाली जरीवाला का कांटा लगा गाना! मेकर्स ने कही ये बात

Must read

Shefali Jariwala:साल 2002 में रिलीज हुई म्यूजिक वीडियो ” कांटा लगा” ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया है. इस गाने की पहचान बन चुकी कांटा लगा गर्ल उर्फ शेफाली जरीवाला ने असमय निधन से मेकर्स ने एक इमोशनल फैसला लिया है. निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रु ने भावनात्मक निर्णय लेते हुए “कांटा लगा” को हमेशा के लिए रिटायर करने का निर्णय लिया है.

Shefali Jariwala (Photo credit google)

रिटायर हुआ “कांटा लगा” गाना

कांटा लगा गाने के निर्देशक ने फैसला लिया है वह शेफाली जरीवाला के इस गाने को रिटायर कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि ” यह फैसला किसी भी मार्केटिंग का हिस्सा नहीं है , बल्कि अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के लिए एक इमोशनल और सच्ची श्रद्धांजलि है.” उन्होंने कहा है कि कांटा लगा गर्ल सिर्फ शेफाली की पहचान थी और हमेशा रहेगी. उन्होंने कहा कि ” जैसे किसी दिग्गज खिलाड़ी की जर्सी रिटाइयर कर दी जाती है , वैसे ही यह गाना रिटायर कर दी जाती है , वैसे ही अब यह गाना भी शेफाली के नाम साथ ही रहेगा.”

Shefali Jariwala (Photo credit google)

हमेशा कांटा लगा गर्ल रहेगी शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला का “कांटा लगा” में अंदाज आज भी लोगों के जहन में बसा है क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शेफाली जरीवाला विरासत और गाने की मौलिकता कमजोर हो जाएगी. उनका हेयर स्टाइल, डांस मूव्स और एक्सप्रेसन ने इस गाने को एक पॉप कल्चर आइकॉन बना दिया. राधिका और विनय का कहना है कि वह नहीं चाहते इसका गाने को दोबारा बनाकर उसकी मौलिकता और शेफाली की याद को कमजोर किया जाए. उनका मानना है कि किसी और को “कांटा लगा गर्ल” कहना शेफाली की विरासत के साथ अन्याय है.

Shefali Jariwala (Photo credit google)

भावनाओं ने बिजनेस से ऊपर जगह ली

निर्देशक का यह कदम इंडस्ट्री के लिए एक मिसाल बन गया है, जहां अक्सर पुराने गानों को रीमिक्स करके एक कलेवर में पेश किया जाता है. लेकिन इस बार भावनाओं ने बिजनेस से ऊपर जगह लेनी है. फैंस के बीच भी इसको लेकर पॉजिटिव रिस्पांस है .सोशल मीडिया पर भी लोग शेफाली जरीवाला को याद करते हुए कह रहे हैं कि या निर्णय सही है जिससे उनकी यादें उसी तरह से बरकरार रहेगी.

कांटा लगा गाने के रिटायर होने पर निर्देशक ने भले ही कांटा लगा अब कभी नए रूप में नहीं आएगा, लेकिन इस गाने की धुन ,बोल और शेफाली की स्माइल हमेशा दिलों को छूती रहेगी. यहां कदम न सिर्फ कलाकार को सम्मान देने वाला है बल्कि यह भी दर्शाता है कि इंडस्ट्री में अब वैसे भी लोग हैं जो फीलिंग को अहमियत देते हैं. अब जब भी कांटा लगा का नाम लिया जाएगा वो सिर्फ और सिर्फ शेफाली जरीवाला की याद दिलाएगा.

ये भी पढ़ें:चंद्रशेखर राव मिशन 2024 के लिए तैयार,दशहरा पर करेंगे राष्ट्रीय पार्टी के नाम का एलान!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article