Thursday, July 3, 2025

Rakhi sawant ने Mallika Sherawat को दिखाया आईना! शेयर किया वीडियो

Must read

Rakhi sawant: कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को जमकर लताड़ा. दरअसल कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक मौत के बाद मल्लिका शेरावत ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बोटोक्स को लेकर वीडियो शेयर किया. जिसके बाद राखी सावंत ने मल्लिका को फटकारते हुए कहा अगर किसी का भला नहीं सोच सकते तो बुरा भी मत सोचो.

Rakhi sawant (photo credit -google)

राखी सावंत ने मल्लिका शेरावत को लगाई फटकार

कांटा लगा गर्ल उर्फ शेफाली जरीवाला के अचानक मौत से सभी सदमे में है. अभिनेत्री के निधन के एक दिन बाद मल्लिका शेरावत ने का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने बोटाक्स और फिलर्स के ख़तरे के बारे में जानकारी दी. इस वीडियो के बाद ही विवाद खड़ा हो गया और अभिनेत्री को संवेदनशीलता पर सवाल उठने लगे. यूजर्स ने जमकर इसपर खरी-खोटी सुनाई और बहुत से लोगों ने कहा कि यह समय सही नहीं है.वही अब राखि सावंत ने भी मल्लिका शेरावत पर तंज कसा है और निशाना साधते हुए खुब फटकार लगाई है.

Rakhi sawant (photo credit -google)

राखी सावंत ने शेयर किया वीडियो

राखी सावंत ने मल्लिका शेरावत को फटकार लगाया क्योंकि उनको उनका यह पोस्ट पसंद नहीं आया. रिपोर्ट के अनुसार शेफाली जरीवाला के मौत के बाद मल्लिका शेरावत ने जवा देखने के लिए विटामिन सी और ग्लूटाटाथियोन ले रही थी और ग्लाटाथियोन ले रही थी. राखी सावंत को लगा कि मल्लिका शेरावत शेफाली पर तंज कस रही है.

यहां देखें वीडियोhttps://www.instagram.com/reel/DLh0fqgzGmM/?utm_source=ig_web_copy_link

मल्लिका शेरावत ने अपने वीडियो में कहा कि वह नेचुरल है और बोलोक्स के चलते शेफाली को कुछ हुआ है. हम नहीं जानते कि क्या हुआ है. डॉक्टर आगे बताएंगे.

Rakhi sawant (photo credit -google)

राखी सावंत ने मल्लिका शेरावत को कहा कि तुम बहती गंगा में हाथ मत दो. किसी का अच्छा नहीं कर सकती हो तो बुरा भी मत करो. “भीगे होंठ तेरा प्यासा दिल मेरा, बहुत राते गुजारी है… गुजार-गुजारक अमेरीका में सेट हो गई हो.” आगे वीडियो में राखी सावंत ने लोगों से अपील की है कि वह जमकर खाएं और जमकर जिम भी करें.राखी सावंत ने कहा कि वह दुबई में रहती हैं और उन्हें शेफाली के मौत से बहुत डर लग गया है . राखी सावंत ने आगे कहा कि आखिर कार इतना पतला क्यों होना है कि जान ही ना रहें. जिसे पसंद करना है वह वैसी ही कर‌ लेगा.

Rakhi sawant (photo credit -google)

बता दें कि शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून को हुई थी और मौत का कारण कार्डिक अरेस्ट बताया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि वह एंटी एजिंग ट्रिटमेंट भी करा रही थी. वही शेफाली जरीवाला के पति का कहना है कि शेफाली ने व्रत रखा था उस दिन घर में पूजा थी और अचानक फ्रिज में रखा खाना निकालकर खा लिया था.

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala को याद कर भावुक हुई Arti Singh ! लिखा भावुक नोट

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article