Tuesday, August 26, 2025

Shefali jariwala: बिग बॉस 13 फेम शेफाली का हुआ निधन! कांटा लगा गाने से रातों-रातों बनी थी स्टार

Must read

Shefali jariwala: बिग बॉस 13 से मशहूर हुए अभिनेत्री शेफाली जरीवाला 42 साल में उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके मौत की वज़ह कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है हालांकि उनके परिवार का इसपर कोई भी अधिकारीक बयान सामने नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो अभिनेत्री को शुक्रवार की रात को अचानक सीने में तेज़ दर्द हुआ था. जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें तुरंत मुंबई की अंधेरी स्थित इलाके के अस्पताल में लेकर गए थे लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Shefali jariwala(photo credit Google)

लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेत्री से शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से पूरे मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है और सोशल मीडिया पर सब उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दे रहे है. राजीव अदातिया, अली गोनी समेत अन्य सेलेब्स सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त कर रहे है. एक्टर अली गोनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर
शौक्ड और दुखी हूं. लाइफ बहुत अनप्रिडिक्टेबल है. RIP. वहीं दूसरी तरफ, राजीव अदातिया ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “ये बहुत शॉकिंग है.यह बहुत दुखद है.” वहीं अभिनेत्री मोनालिसा को इस दुखद खबर पर यकीन ही नहीं हुआ.

Shefali jariwala(photo credit Google)

अभी तक अभिनेत्री के परिवार से कोई अधिकारी बयान सामने नहीं आया है लेकिन अभिनेत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनका परिवार अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गया है.

कांटा लगा गाने से रातों-रात हुई थी मशहूर

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी जिसमें उन्होंने सुपरहिट गाने “कांटा लगा” पर शानदार डांस किया था जिससे वह रातों-रात स्टार बन गई थी. इसके वह ” मुझसे शादी करोगी” और अन्य म्यूजिक एल्बम में भी काम किया था. टीवी पर भी उन्होंने ” नच बलिए 5″ और “बिग बॉस 13” जैसे रिएलिटी शोज में भाग लिया था. शिफाली जरीवाला अपने निजी जीवन के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रही है. उन्होंने पहले हरमीत गुलजार से शादी की थी लेकिन बाद में दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद उन्होंने पराग त्यागी के साथ सात फेरे लेकर शादी रचाई.

जवान दिखने के लिए करवा रही थी ट्रिटमेंट

अभिनेत्री सेफाली जरीवाला की मौत की वज़ह तो अभी तक नहीं सामने नहीं आई है लेकिन वो पीछले 5-6 सालों से जवान दिखने के लिए डाक्टर से ट्रिटमेंट करवा रही थी.शेफाली के डाक्टर ने बताया कि वह एंटी एजिंग ट्रिटमेंट ले रही थी. इसमें वो vitamin c और Glutathione की दवाई ले रही थी. हालांकि इस दवा से हार्ट संबंधित कोई समस्या नहीं होती है, इसे सिर्फ स्किन फेरनेस के लिए उपयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article