Amitabh Bachchan:हिन्दी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता लगातार ट्रोल होने के बाद अब ट्रोल्स का करारा जवाब दिया है. 24 को अमिताभ बच्चन ने एक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ” बुड्ढा सठिया गया है” से ” गांजा फूंकते हो” जैसे कमेंट का करारा जवाब दिया है.

अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. 81 वर्षीय महानायक ने 24 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ( पहले ट्विटर) पर एक नार्मल अकाउंट पर एक साधारण पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने ” T 5419 – जी हां हुजूर, मैं भी प्रशंक हूं तो??? ” लेकिन यह साधारण पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया और लोगों ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.

ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
अभिनेता अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर जब लोगों के कमेंट आने लगें तो अभिनेता ने भी ट्रोलर्स को मुंह तो जवाब दिया. जब एक यूजर ने लिखा -” आपको किसी अच्छे दिमागी डॉक्टर की जरूरत है, सच में….. इतनी फिजूल की बातें कोई आम आदमी कैसे कर सकता है. इसपर बिग बी जवाब देते हुए कहते हैं कि -” बता दीजिए मिल लेंगे उससे.”


वह एक अन्य यूजर्स ने लिखा -” भाई ऐसे कौन चलता है? चप्पल तो पहन लो पहले” इस पर बिग बी जवाब देते हुए कहते हैं ” मैं रविवार को प्रशंसकों से मिलने जाता हूं, उन्हें इज्जत देने के लिए…. वो मेरे भगवा और हमें सिखाया गया है कि मंदिर नंगें पैर जाते हैं.*
ये भी पढ़ें:Salman Khan ने की ISPL में धमाकेदार एंट्री! दिल्ली फ्रेंचाइजी के ओनर बने