Sonam Bajwa: अभिनेत्री सोनम बाजवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पैपराजी को दूर रहने को बोलती है.बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री को मुबंई के एक इवेंट के बाद देखा गया है था और यह वीडियो वहीं का है.इस वीडियो में अभिनेत्री स्टाइल और ग्रेस के लिए तो सुर्खियां बटोर रही है इसके अलावा पैपराजी को जब वह दूर रहने के लिए कहती हैं तो फैंस को उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. तो चलिए फटाफट आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला?

सोनम बाजवा ने क्यों दूर रहने कहा
अभिनेत्री सोनम बाजवा का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मुबंई इवेंट के बाहर निकलती हैं और और फोटो के लिए पोज देने लगती है तब वह शांत होकर कहती हैं -” थोड़ा दूर रहो, ज्यादा जूम इन मत करना.” सोनम बाजवा का यह शांत स्वभाव और रेस्पेक्ट फूल बेहेवीयर लोगों के साथ-साथ यूजर्स को भी बहुत पसंद आता है और वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ इंटरनेट यूजर्स को भी यह प्रभावित किया. बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने सोनम बाजवा के अंदाज की बहुत तारिफ कि उन्होंने बहुत आदर के साथ और सलीके से बात चीत कही.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अभिनेत्री का वीडियो
अभिनेत्री का वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही सोनम ने फोटोग्राफर से दूरी बनाए रखने की बात कही, सभी ने उनकी बात को मानते हुए पीछे हट गए और इसके बाद सोनम बाजवा ने मुस्कुराते हुए कैमरा के लिए पोज दिया जिसे देखकर फैंस ने व्यवहार के साथ उनकी सादगी की भी तारिफ की.

Housefull 5 में नज़र आ चुकी है अभिनेत्री
अभिनेत्री सोनम बाजवा हाल में ही में फिल्म “Housefull 5” में नज़र आई. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन ब बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन धमाकेदार रहा. रिपोर्ट्स की माने तो फ़िल्म ने दुनिया भर में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और यह फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं कड़ी है जिसे तरूण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.
यहा देखें वीडियो –https://www.instagram.com/reel/DLUYIumRPGT/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं अभिनेत्री की अपकमिंग मूवी की बात करें तो उनकी एक और बड़ी फिल्म ” एक दीवाने की दीवानियत” में नज़र आने वाली है, जिसमें उनके साथ अभिनेता हर्षवर्धन राणे भी लीड रोल में नज़र आएंगे. यह फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें प्यार , जूनून और पागलपन जैसे इमोशनल को दिखाया जाएगा. इस फिल्म को मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं और उन्होंने ही मुष्ताक शेख के साथ मिलकर इसकी कहानी भी लिखी है. यह फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!