Shubhanshu Shulka:भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपने तीन साथियों के साथ एक्सिओम मिशन के अंतर्गत अंतरिक्ष में प्रस्थान कर लिया है और इस एतिहासिक पल पर उनके माता-पिता की आंखें नम हो गई और बेटे के इस उपलब्धि पर गर्व के साथ-साथ दोनों भावुक नज़र आएं.

शुभांशु ने रचा इतिहास
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के माता-पिता अपने बेटे की ऐतिहासिक उपलब्धि पर भावुक हो गए. वो कानपुर रोड स्थित सीएमएस के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे और शुभांशु 41 वर्ष से लगातार आठ दिन पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में रवाना होने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.

एसओईए इंडिया के अध्यक्ष ने एक्सिओम-4 मिशन पर कही ये बात
एक्सिओम-4 मिशन में सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरने ली है और लॉन्चिंग के दौरान शुभांशु के माता-पिता भावुक नज़र आएं और उसकी आंखों में आसूं आ गए. उन्होंने गर्व के साथ कहा कि पूरे देश को उनके बेटे पर नाज है और इस अवसर पर एसओईए इंडिया के अध्यक्ष डॉ सुब्बा राव पावुलुरी ने कहा -” हमारे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष
में जा रहे हैं और यह भारत के लिए एक महान ( ऐतिहासिक) दिन है.”

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक्सिओम मिशन में शामिल भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभाशु शुक्ला की उपलब्धि की प्रसंशा की है और कहा कि आज अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नया अध्याय लिखा जाएगा और मैं उन्हें और उनके पूरे परिवार को बधाई देता हूं.
शुभांशु के माता-पिता ने कही ये बात
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा कि यह हमारे और सभी के लिए बहुत गर्व की बात है और उन्होंने बताया कि जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं और सभी लोग उनके बेटे की सफलता से बहुत खुश हैं और आशा शुक्ला ने कहा कि उनके बेटे को उनकी बहू ने इस सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके समर्थक के बिना यह संभव नहीं हो पाता है. आशा शुक्ला ने कहा कि सभी को खुशी है कि त्रिवेणी नगर का एक लड़का इतनी ऊंचाई पर पहुंचने वाला है. उन्होंने अपने बहू की तारिफ करते हुए कहा कि बिना उनके बहु के यह संभव नहीं हो पाता और इसमें उनकी बहु की महत्वपूर्ण भूमिका है.
वहीं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि वह अपने बेटे के मिशन के लिए बहुत उत्सुक हैं और हम खुश हैं. हमारा आशिर्वाद उसके साथ है और हम भगवान से भी प्रार्थना करते हैं कि उसका मिशन अच्छे से पूरा हो जाएं और उसके लिए सभी पोस्टर देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. वह लखनऊ, राज्य और हमारे देश का नाम रोशन कर रहा है और हमें उस पर गर्व है.
ये भी पढ़ें:Plastic surgery कराकर ट्रोल हुई Mouni Roy, भूतनी फिल्म के प्रमोशन में आई नज़र