Thursday, July 3, 2025

Bihar की सियासत तेज़! पटना में लगे मेरा बाप चारा चोर के पोस्टर

Must read

Bihar:बिहार के राजनीति में तेजस्वी यादव के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है और पूरा एनडीए तेजस्वी यादव के पीछे पड़ गया है. उन्होंने कहा कि हमें पाकेट पीएम और अचेय सीएम नहीं चाहिए, जिसका एनडीए नेताओं ने तीखा जवाब दिया है और इसके बाद पटना के प्रमुख चौराहों पर पोस्टर लगे जिसमें लिखा था ” मेरा बाप चारा है”, जो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधता है. बयानों के तीर पर हमला किया है और पटना के चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें लिखा गया है-” मेरा बाप चारा चोर है. शुक्रवार को पीएम के बिहार दौरे के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपत्तिजनक बात कही. उन्होंने कहा कि पॉकेट…. पीएम और अचेत सीएम नहीं चाहिए.

Bihar

बिहार में सियासत तेज़

तेजस्वी यादव का बयान से उबाल आ गया है और उन्होंने कहा कि हमें पाकेट पीएम और अचेत सीएम नहीं चाहिए जिसका एनडीए नेताओं ने तीखा जवाब दिया है. इसके बाद पटना के प्रमुख चौराहों पर पोस्टर लगें, जिनमें लिखा था ” मेरा बाप चारा चोर है” जो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधता है और यह पोस्टर वार और बयानबाजी की सियासत में तनाव बढ़ा रही है.

Bihar

बिहार में तेजस्वी यादव के बयान पर सियासी तूफान मच गया है. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को एक फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता के बारे में बोलना पड़ेगा.जदयू ने तेजस्वी के बयान पर सवाल उठाते हुए उनके संस्कार पर संदेह जताया है.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए कई बड़े ऐलान किए है. उन्होंने जीविका योजना से जुड़ी महिलाओं और कर्मियों के लिए मानदेय में दो गुना वृद्धि की घोषणा की है. साथ ही जीविका दीदियों को अब सस्ती दर पर बैंक से लोन दिया जाएगा. सीएम नीतीश ने कहा कि जीविका स्वयं सहायता समूहों को 3 लाख रुपये से ज्यादा के लोन पर ब्याज दर 10% से घटाकर 7% कर दी गई है.

Bihar

तेज प्रताप यादव ने किया था पोस्ट

तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमे उनके 12 वर्ष पुराने एक रिस्ते कि बात अंकित थी साथ में एक फोटो में तेज प्रताप के साथ अनुष्का यादब एक महिला भी थी. जिसके बाद 25 मई कों लालू यादव ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि तेज प्रताप कों पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट के लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है.

ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है.अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.

ये भी पढ़ें:Tej Pratap की पत्नी का लालू यादव पर गंभीर आरोप! बोली- चुनाव के वज़ह से किया जा रहा ड्रामा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article