Tuesday, August 26, 2025

Balika Vadhu फेम की आनंदी ने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड से की सगाई,फोटोज हुए वायरल

Must read

Balika Vadhu:बालिका वधू फेम और अभिनेत्री अविका गौर ने अपने लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत की है. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ़्रेंड मिलिंद चांदवानी संग इंगेजमेंट करके सरप्राइज कर दिया.

Balika Vadhu

अविका ने मिलिंद संग रचाई शादी

घर-घर में टीवी सीरियल ” बालिका वधू” से मशहूर हुई अभिनेत्री अविका कौर अपने किरदार आनंदी से सभी के दिलों पर राज किया है. उन्होंने अपने ब्वायफ्रेंड और बिजनेसमैन मिलिंद चांदीवली से सगाई कर ली है. अविका और मिलिंद ने सोशल मीडिया पर अपने सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई है. बता दें कि मिलिंद अविका गौर से 6 साल बड़े है.

Balika Vadhu

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कपल की तस्वीरें

अविका गौर ने अपने और मिलिंद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-” उसने पूछा…… मैं मुस्कुराई, रोई…. और ज़िंदगी का सबसे आसान “हां” चिल्ला दिया! मैं पूरी फिल्मी हू – बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो सपने, मस्कारा बहता हुआ. वह तर्क, शांत और “चलो फर्स्ट एड किट ले चलते हैं ” वाला लड़का है. मैं ड्रामा पैदा करती हूं और वह संभाल लेता है. और किसी तरह , हम सब…… एक-दूसरे की ज़िंदगी में फिट हो जाते हैं.”

Balika Vadhu

कौन है अविका के मंगेतर मिलिंद?

मिलिंद चांदवानी कुकू एफएम में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर हैं और इसके अलावा एक सोशल एक्टिविस्ट और एनजीओ ” कैंप डायरीज” के संस्थापक भी है. उन्होंने पहले बेंगलुरु के डीएसपी से बीई किया और फिर आईआईएम लखनऊ से एमबीए किया. इसके अलावा मिलिंद साल 2019 में ” एमटीवी रोडीज रियल हीरोज ” और “जी हीरोज” का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Balika Vadhu

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

अविका गौर ने एक बार भारती सिंह के पॉडकास्ट में यह रीविल किया था कि उनकी और मिलिंद की मुलाकात कैसे हुई थी. अविका ने बताया कि -” वह 9-5 वाला कारपोरेट लड़का है, जो एक एनजीओ भी चलाता है. वह इंडस्ट्री से नहीं है. हम हैदराबाद में एक कामन फ्रेंड से मिले थे और मैं पहले दिन ही उसे पसंद करने लगी थी. मुझे उसपर पूरा भरोसा था. शुरुआत में मैं भी दोस्त बनने के लिए राजी हो गई थी. मेरा भी इगो आ गया कि अब दोस्त ही रहेंगे लेकिन कुछ ही हफ्तों में मुझे उसपर भरोसा हो गया.”

ये भी पढ़ें:Plastic surgery कराकर ट्रोल हुई Mouni Roy, भूतनी फिल्म के प्रमोशन में आई नज़र

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article