Sunday, July 20, 2025

Sharmistha Panoli के सपोर्ट में उतरी Kangana Ranaut! बोली -“बांग्ला को दूसरा कोरिया न बनाएं…”

Must read

Sharmistha Panoli:बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में उतरी. बात दें कि शर्मिष्ठा को ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने के लिए कोलकाता पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. जिसके बाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शर्मिष्ठा के समर्थन में बयान दिया है.

Sharmistha Panoli (Photo credit google)

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए कहा -” मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा ने अपने एक्सप्रेशन के लिए कुछ अप्रिय शब्दों का उपयोग किया लेकिन ऐसे शब्द आज कल के बहुत से युवा उपयोग करते हैं. उन्होंने अपने बयानों के लिए माफी भी मांग ली और यह काफी होना चाहिए, उन्हें और अधिक धमकाने और परेशान करने की जरूरत नहीं है , उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.”

Sharmistha Panoli (Photo credit google)

कंगना रनौत ने शर्मिष्ठा को किया सपोर्ट

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने सोशल मीडिया इन्फूएंसर शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में कहा -” मैं मानती हूं शर्मिष्ठा ने अपने विडियो में कुछ अनुचित शब्दों का उपयोग किया है, लेकिन ऐसे शब्दों का इस्तेमाल तो आज कल के युवा कर रहे हैं. मैं बंगाल सरकार से अनुरोध कर रही हूं कि वह बांग्ला को दूसरा उत्तर कोरिया ना बनाएं.”

कौन है शर्मिष्ठा पनोली?

शर्मिष्ठा पनोली 22 साल की है और वह कोलकाता के आनंदपुर की रहने वाली है. वह पुणे से ला की पढ़ाई कर रही है. वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.उनके इंस्टाग्राम पर भी अच्छे खासे फालोवर्स है. हालांकि विवादों के बीच उनका अकाउंट प्राइवेट हो गया और उन्होंने दूसरा पब्लिक अकाउंट बना लिया है.

Sharmistha Panoli (Photo credit google)

क्यों गिरफ्तार हुई शर्मिष्ठा?

22 अप्रैल को हुई पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिसका कार्रवाई करते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था जिसपर बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी राय रखी थी. वहीं कुछ ने अपनी चुप्पी साधी थी. इस पर शर्मिष्ठा पनोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए तीनों खान पर सवाल खड़े किए और विवादित टिप्पणी भी की.

Sharmistha Panoli (Photo credit google)

इसमें उन्होंने कुछ अभद्र भाषा का उपयोग किया था जिसके बाद शर्मिष्ठा को बुरी तरह से ट्रोल किया गया और उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गई. इसके अलावा उन्हें जान से भी मारने की धमकी मिली और बाद में उन्होंने विडियो को डिलीट कर दिया. लेकिन 30 मई को उनको हिसारस में ले लिया गया और 31 मई को कोर्ट में उन्हें पेश किया गया. बता दें कि शर्मिष्ठा 13 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें:Sharmistha Panoli: आखिर कौन है ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने वाली शर्मिष्ठा? पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article