Friday, July 4, 2025

23जुलाई को पेश होगा देश का बजट, जानिए बजट में आम जनता के लिए क्या है खास?

Must read

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को मोदी 3.0 कार्यकाल का पहला बजट करेंगी. इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया एक्‍स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि केंद्रीय बजट 2024, 23 जुलाई को पेश किया जाएगा और बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा. तो वहीं राष्‍ट्रपति ने दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्‍त तक बजट पर चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है. 

दरअसल, NDA की सरकार बनने के बाद से ही लोगों को वित्‍त वर्ष 2024-25 के पहले पहले पू‍र्ण बजट का इंतजार था लेकिन अब ये इंतजार खत्म हुआ और बजट पेश होने की तारीख सामने आ गई है. बता दें किवर्ष 2024-25 का बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा और 12 अगस्‍त तक बजट सत्र चलेगा. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट को पेश केंगी.

पीएम मोदी के नए कार्यकाल से आम जनता को काफी उम्मीदें है क्योंकि बजट का असर लोगों की जेब पर पड़ेगा. तो वहीं ऐसे में देखा जाए तो 23 जुलाई को बजट पेश होने का मतलब है कि एक दिन पहले 22 जुलाई को इकोनॉमिक सर्वे पेश होगा. बता दें कि 22 जुलाई को ही संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है और सत्र के पहले दिन इकोनॉमिक सर्वे और दूसरे दिन बजट पेश किया जाएगा.

आपको बताते चलें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्णकालिक बजट है जिसे वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण सातवीं बार बजट पेश करने वाली है. इससे पहले वो बतौर वित्त मंत्री 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. FY2024-25 का अं‍तरिम बजट 1 फरवरी 2024 को पेश किया गया था. Modi 3.0 के इस बजट से लोगों को काफी उम्‍मीदें हैं. माना जा रहा है कि इस बजट में आम जनता के लिए टैक्‍स को लेकर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है.

तो वहीं ऐसे में इस बजट को लेकर कुछ विशेषज्ञों का भी मानना है कि निर्मला सीतारणम 23 जुलाई को कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं. जैसे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, मैन्‍युफैक्‍चर, ऑटो, ग्रीन एनर्जी, रियल एस्‍टेट और एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर्स के लिए बड़ा बजट जारी किया जा सकता है.

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article