Colonel Sofia: मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने के मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने FIR दर्ज करने का निर्देश दे दिया है. इसके बाद उनके खिलाफ इंदौर के मानपुर थाना में केस दर्ज हुआ. बता दें कि रविवार को मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था जिसके बाद मंगलवार को यह विडियो तेज़ी से वायरल होने लगा और उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन भी होने लगे.

दर्ज हुआ FIR
जनजातीय मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने FIR दर्ज कर लिया है और इसके बाद उनके खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में केस दर्ज कर दिया गया है. दरअसल, शाह ने अपने बयान में कहा था -” जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा है, उन कटे-पिटे लोगों को उनकी ही बहन भेजकर नंगा कराया……. मोदी जी तो नहीं उतर सकते थे, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा.”
बता दें कि इस बयान के बाद शाह ने माफी मांगी लेकिन इस दौरान वह बेशर्मी से हंसते रहे. इससे पहले भी साल 2013 में शाह ने मंत्री रहते हुए तत्कालीन सीएम शिवराज चौहान की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

सुप्रीम कोर्ट की फटकार
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ महू के मानपुर थाने में बुधवार देर रात FIR दर्ज कराया गया और इसी मामले को लेकर मंत्री सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए जहां उन्हें फटकार लगाई गई. सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को और भी जिम्मेदार होना चाहिए जब देश संवेदनशील मुद्दों से गुजर रहा हो. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि मंत्री जी अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए. कोर्ट ने राज्य सरकार को ने सिरे से सुधार के निर्देश दिए हैं और अब इस मामले की निगरानी हाईकोर्ट करेगा.

इस मामले पर कांग्रेस ने कही ये बात
कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और उन्होंने मंत्री विजय शाह को उनके पद से हटाने की मांग की है क्योंकि उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. कांग्रेस का यह मानना है कि मंत्री विजय शाह का बयान बहुत शर्मनाक है और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.
वहीं एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि विजय शाह को एक मिनट भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है क्योंकि उनके बयान से देश को आहत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखेंगे. इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी ने श्यामला हिल्स थाने में विजय शाह के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन किया है और पूरे देश में प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का वक्फ संशोधन बिल पर रिएक्शन