Up CM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बुधवार सुबह को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का उद्घाटन करते हुए जम्मू-कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बात कही. उन्होंने हाल ही में पुलावामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को लेकर कहा कि देश उन्हें कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस हमले के पीछे शामिल आतंकवादी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी यह जारी रखेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि भारत सरकार ने हमेशा ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की निति अपनाई है और आगे भी इस नीति पर कायम रहेगी. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.

योगी का पाकिस्तान पर हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शौर्य तिरंगा यात्रा के दौरान कहा कि भारतीय सेना की वीरता और बलिदान का सम्मान करने के लिए पूरा देश एकजुट है और उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बेटियों की सुरक्षा और देश की संप्रभुता के लिए किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि शौर्य तिरंगा यात्रा भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान का प्रतीक है और इस यात्रा के माध्यम से हम अपने जवानों के लिए सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं.

2000 फीट तिरंगा यात्रा में किया गया प्रदर्शन
सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद बुधवार को अपने सरकारी आवास में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथ में तिरंगा थामकर यात्रा का नेतृत्व किया और प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों और युवाओं का अभिनंदन किया. सीएम ने कहा कि देशभर में लोग भारतीय सेना की वीरता और बलिदान का सम्मान करने के लिए उत्सुक हैं और इस तिरंगा के माध्यम से हम अपने जवानों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं.

तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और इसी दौरान बच्चों ने 2000 फीट लंबे तिरंगे का प्रदर्शन किया, जो देशभक्ति और एकता का प्रतीक रहा. तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के नारे साथ -साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से पूरा वातावरण देशभक्ति से भर गया.
सीएम योगी ने कहा छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की देश और दुनिया ने निंदा की लेकिन आतंकवाद का समर्थन करने वाले चुप रहें. हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सबूत दिए लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
इसलिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारतीय सेना ने अपनी वीरता और बलिदान से आतंकवादियों को करारा जवाब दिया और दुनिया को संदेश दिया कि भारत अपनी रक्षा के लिए किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे संदेश दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे भी नहीं.
ये भी पढ़ें:Vijay Deverakonda की बढ़ी मुश्किलें! पहलगाम हमले पर बयान के बाद कानून पचड़े में पड़े