Akhilesh yadav:भीम राव अंबेडकर और अखिलेश यादव का एक साथ फोटो वाला पोस्टर अभी सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल फोटो में एक तरफ आधा उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो है वहीं दूसरी ओर बाबा साहब की फोटो यह पोस्टर इंटरनेट पर वायरल होते ही दलित समाज का गुस्सा फुट पड़ा. आपको बता दे की यह होर्डिंग सपा के लोहिया विंग द्वारा लगायी गयी थी. उत्तरप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति में आक्रोश जताया है. अनुसूचित जाति जनजाति के कड़ा रुख अपनाने के बाद लखनऊ कमिश्नर ने जांच के आदेश देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR किया जाये तथा जाँच की रेपोर्ट 05 मई तक सौपने का शख्त आदेश दिया है.

वायरल पोस्टर विवादों में क्यों?
पोस्टर समाजवादी लोहिया वाहिनी उत्तरप्रदेश की ओर से लगाया था. पोस्टर में लिखा गया है कि समाजवादी लोहिया वाहिनी में आये हुए सभी पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत एक अभिनन्दन करते है. विवाद पोस्टर में लगे फोटो से है. दरअसल फोटो में अखिलेश यादव और भीमराव अम्बेडकर कि आधी आधी तस्वीर एक साथ जोड़ दी गयी है.
इस फोटो से दलित समाज नाराज है अम्बेडकर साहब की तुलना अखिलेश यादव के साथ करना उचित सन्देश नहीं है. दलित समाज का मानना है की अम्बेडकर साहब का कद बहुत ऊँचा है उन्होंने दलित कों उनका हक़ दिलाया जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाया संबिधान का निर्माण किया वों युग पुरुष थे उनकी तुलना अखिलेश यादव से करना बाबा साहब का अपमान है.

बाबा साहब कों अपमानित करने की साजिश: SC/STआयोग
उत्तरप्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष वैजनाथ रावत ने पुलिस आयुक्त लखनऊ कों एक चिट्ठी अपने लेटर पैड पर लिखा है. वैजनाथ रावत ने लिखा कि बाबा साहब के चित्र कों खंडित करते हुए उसके आधे भाग कों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रदर्शित किया गया जो अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का न केवल अपमान है अपितु बाबा साहब जैसे महामानव कों भी जानबूझकर अपमानित करने कि पार्टी विशेष कि साजिश है. आगे उन्हीने दोषियों के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत करके कार्यवाई करने कि मांग पुलिस आयुक्त से करने की बात कह रहें है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव बैकफुट पर
अखिलेश यादव में बलिया में इसी मुद्दे पर बयान लेते हुए कहा कि लालचंद गौतम से जो गलती हुई उसको हम समझाएंगे कि भविष्य में किसी भी नेता के साथ या किसी भी महापुरुष के साथ इस तरह की तस्वीर नहीं बनाए। लेकिन क्या भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने नेता को समझाएंगे?”
समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल से ट्ववीट
समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल से एक और ट्वीट किया गया जिसमे लिखा गया कि हम अपने सभी समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रेम, स्नेह, समर्पण के लिए उनकी भावनाओं का हृदय से आभार प्रकट करते हैं, साथ ही ये अति संवेदनशील अपील भी करते हैं कि भावना में बहकर कभी भी किसी पार्टी नेता की तुलना या समकक्षता किसी भी दिव्य और पूजनीय महापुरुष या महाव्यक्तित्व से किसी भी संदर्भ में नहीं करें और न ही इस तुलना को दर्शानेवाली कोई भी तस्वीर, प्रतिमा, गीत बनाएं या बयान दें। दिव्य व्यक्तित्व व महापुरुष किसी भी तुलना से बहुत ऊपर होते.
ये भी पढ़ें :Pahalgam Attack पर पीएम मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश,कहा मिट्टी में मिलाने का समय आ गया