Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मिले आतंकी हमले के जानकारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब में अपने दौरे को रद्द कर दिया और भारत लौट आएं. पीएम मोदी बुधवार को सुबह दिल्ली पहुंचे और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, विदेशी मंत्री डॉ एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक बिठाई. इस हमले में अब तक 28 लोगों को मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हुए.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोले मोदी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने कहा – “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ.जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाए. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा……उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.”

हमले में 26 पर्यटकों की हुई मौत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है और इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है जिसमें दो विदेशी भी शामिल है. यह हमला बहुत दर्दनाक है और आतंकियों ने आम तौर पर पर्यटकों को अपना निशाना बनाया है.

जम्मू-कश्मीर में कई सालों बाद इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जो आर्टिकल 370 हटने के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता है. आतंकियों ने इस हमले में आम नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बनाया है जो अपने आप में एक बहुत ही दर्दनाक घटना है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों जारी है लेकिन इतनी बड़ी तादाद में लोगों को निशाना बनाना एक नई और चिंताजनक बात है. इस हमले में सुरक्षा एजेंसियों और सरकार की चिंता बढ़ा दी है और अब आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते अपने सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही रद्द कर दिया और वह सऊदी सरकार द्वारा आयोजित विशेष रात्रिभोज में भी शामिल नहीं हुए. इस हमले में 26 लोगों की जान गई है जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं और कई अन्य लोग घायल भी हुए है.
ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 के समापन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों मांगा माफी? कहा-” मैं क्षमाप्रार्थी हूं…”