Thursday, July 3, 2025

CSK vs MI: मुंबई ने लिया बदला! 9 विकेट से हराया रोहित-सूर्यकुमार ने खेली जबरदस्त पारी

Must read

CSK vs MI: एकतरफे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया. मैच में सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के जोड़ी ने कमाल कर दिया और उनका जबरदस्त प्रदर्शन ही उन्हें जीत के करीब लेकर आया. मैच में रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 76 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 68 रन बनाएं और दोनों ने ही आक्रमक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

चेन्नई ने सबसे पहले बल्लेबाजी की और 175 रन का लक्ष्य दिया लेकिन मुंबई ने इस लक्ष्य को चुटकियों में पा लिया बता दें कि मुंबई इंडियंस ने यह 15.4 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार की जोड़ी ने धुआंधार पारी खेलते हुए नाबाद 114 रन बनाएं और मुंबई इंडियंस ने चेपाक में मिली हार का बदला भी ले लिया.

CSK vs MI

रोहित शर्मा ने खेली तुफानी पारी

मुंबई इंडियंस के पूर्व कैप्टन और बेहतरीन बल्लेबाजी रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में जबरदस्त वापसी की. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई और आलोचकों को करारा जवाब दिया है. रोहित शर्मा ने मैच में 45 गेंदों पर 76 रन बनाया जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके शामिल है.

इस टूर्नामेंट में अब तक रोहित शर्मा ने 7 मैचों में 158 रन बनाएं और आरेंज कैप की रेस में 37 वें स्थान पर है और उनकी पारी में 12 छक्के और 10 चौके भी शामिल है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली और सीएसके ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. बता दें कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीज़न में पहले अच्छा नहीं था जिसके कारण फैंस को आलोचना का सामना करना पड़ा था लेकिन वानखेड़े में उनकी शानदार वापसी पर सभी का दिल जीत लिया.

CSK vs MI

मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य को मात्र 15.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में 20 वें प्लेयर ऑफ द से नवाजा गया. रोहित शर्मा अब इसमें तीसरे स्थान पर है जबकि क्रिस गेल 25 और एबी डिविलियर्स 22 पहले और दूसरे स्थान पर है.

CSK vs MI

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा के आईपीएल में इस शानदार प्रदर्शन ने इतिहास रच दिया है और जब उन्होंने चैन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाकर उन्हें शिखर धवन को भी पछाड़ दिया है और अब नया इतिहास रचते हुए रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन‌ चुके हैं. अब रोहित शर्मा के नाम 6786 रन दर्ज हो गया है वहीं शिखर धवन के नाम 6769 रन. वही इस लिस्ट में अब तक विराट कोहली 8326 रन बनाकर नम्बर वन पर है.

ये भी पढ़ें:IND vs NZ: बारिश के चलते रुका मैच तो कौन होगा चैम्पियन ट्रॉफी का विजेता? ये है ICC के नियम

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article