Thursday, July 3, 2025

Mamta Banerjee:मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोलीं ममता,कहा कांग्रेस की जीती सीट वाले क्षेत्र में हुई हिंसा

Must read

Mamta Banerjee:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ बिल को लेकर आएं दिन प्रदर्शन जारी है और इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में इमामों के साथ बैठक बिठाई है और इसमें उन्होंने वक्फ बिल को लेकर बात की है और इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है. ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद जिले में कहा है कि और इसको लेकर गलत फहमी और भ्रम फैलाने को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है.

Mamta Banerjee

Mamta Banerjee ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में मुर्शिदाबाद जिले में हुए हिंसा को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा जिन इलाकों में वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध हुआ है वह मालदा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और यह सीट कांग्रेस सरकार ने जीती है. कांग्रेस सरकार को यह हिंसक स्थिति को नियंत्रित करना चाहिए था.

ममता बनर्जी नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों और मुअज्जिनो की सभा में सीधे तौर पर यह आरोप लगाया और कहा-“यह एक पूर्व सांप्रदायिक हिंसा है, जिसमें बहुत उकसावा दिया गया है और अशांति पैदा की गई है.अगर तृणमूल कांग्रेस ने यह सब नहीं किया होता,तो हमारे सांसदों और विधायकों के घरों पर हमला नहीं होता.”

Mamta Banerjee

ममता बनर्जी ने आगे वक्फ संशोधन के बिल पर विरोध में हुई हिंसा के पीछे एक बड़ी साज़िश बताई है जिसका उद्देश्य राज्य में शांति और सौहार्द को बिगाड़ना है और उन्होंने इस कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

केंद्र सरकार को लेकर ये बोली ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मीडिया हाउस भी जो कथित तौर पर भाजपा के संपर्क में हैं वो बंगाल को बदनाम करने के लिए फर्जी विडियो सरकार को प्रसारित कर रहे हैं.ममता बनर्जी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को कुछ भी कहना है तो उन्हें सामने आकर कहना चाहिए ना कि पीछे से आरोप लगाना चाहिए.

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से पूछा कि उन्होंने कितने युवाओं को नौकरी दी है और उन्होंने दवाओं, डीजल और पेट्रोल की कीमतों की बढ़ौतरी का मुद्दा भी उठाया है और कहा है कि कुछ मीडिया हाउस इनके नहीं सिर्फ बंगाल के खिलाफ बोलते हैं और भाजपा से जुड़े मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी विडियो दिखाते हैं और वह यहां के नहीं बल्कि कर्नाटक, बिहार, राजस्थान और यूपी के है.

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और बंगाल में हर धर्म की स्वतंत्रता है और उन्होंने दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा का उदाहरण दिया और आरोप लगाया कि भाजपा वे दुर्गा पूजा नहीं होने देती जबकि यह सच्चाई नहीं है.

ये भी पढ़े:RCB ने रचा इतिहास! केकेआर, सीएसके और एमआई का घर में घुसकर किया शिकार

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article