Waqf Bill: पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल को लेकर आक्रमक विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी दौरान पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश और बिहार का विडियो बंगाल के छवि को खराब कर रहा है और उन्होंने इसे फेक बताया है.

ममता बनर्जी ने कहा -” मैं सभी इमामों और पुरोहितों का सम्मान करती हूं और हम सभी रवींद्रनाथ टगौर की विचारधारा में विश्वास रखते है.”ममता बनर्जी ने आगे बंगाल में हिंसा को भड़काने के लिए बीजेपी का साजिश बताया है और उनपर आरोप भी लगाया है. ममता बनर्जी ने बीएसएफ की जिम्मेदारी बार्डर की सुरक्षा को बताया है और कहा है कि बंगाल पर बोलना है तो उनके सामने बोले. आगे ममता बनर्जी ने फेक मीडिया रिपोर्ट्स को पकड़ने का भी दावा किया है. आगे ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की है कि वह बंगाल में हिंसा भड़काने के लिए बीजेपी की साजिश में ना फंसे और शांति बनाए रखें.

वक्फ बिल पर बोली ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जोरों शोरों से है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कानून के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा की जा रही है.इसपर बैठक की जा रही है और इस बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष सैफुल्लाह रहमानी और महासचिव फजललुर्रहीम मुजद्दीदी सहित कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी उपस्थित थे. ममता बनर्जी ने इस बैठक में वक्फ संशोधन कानून पर देश को विभाजित करने वाला बताया है.

ममता बनर्जी ने इस बैठक में कहा है कि वक्फ संशोधन कानून को विभाजित करने वाला है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस नियम को लागू ना करने की सलाह दी थी. इसके अलावा उन्होंने यह आरोप लगाया था कि भाजपा समर्थित बाहरी लोग हिंसा बढ़ाने का काम कर रहे है और इसलिए राज्य में घुस आएं हैं और आरोप लगाया है कि बीएसएफ के एक वर्ग और गृह मंत्रालय के अधीन कुछ केंद्रीय एजेंसियों ने हिस्सा बढ़ाने में भूमिका निभाई है.

पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होने देंगे वक्फ बिल – ममता बनर्जी
वक्फ बिल को लेकर ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह इस कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देगी. मुस्लिम समुदाय के लोग वक्फ बिल को शरीयत का अभिन्न अंग मानते हैं और इसलिए इसमें कोई भी बदलाव स्विकार नहीं कर रहे है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस बिल के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं और आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वही और ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड ने वक्फ बिल के खिलाफ “वक्फ बचाव अभियान” शुरू किया जिसमें एक करोड़ दस्तखत इकट्ठा कर प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ें:“वक्फ Bill से हंगामा: कानूनी लड़ाई और राजनीतिक तूफान”