Dc vs RR: दिल्ली कैप्टिल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को सुपर ओवर में हरा दिया. मैच में सबसे पहले बल्लेबाजी दिल्ली ने किया और 188 रन बनाएं लेकिन राजस्थान इस लक्ष्य तक नहीं पहूंच पाई और इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहूंच गया. सुपर ओवर में राजस्थान की टीम हेटमायर और रियान पराग की बल्लेबाजी के साथ उतरी लेकिन मिचेल स्टार्क की शानदार बल्लेबाजी के साथ उतरी और सिर्फ 11 रन बनाएं.

दिल्ली को जीत के लिए 12 रनों का लक्ष्य मिला है जिसे केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने बहुत आसान तरीके से हासिल कर लिया. राहुल ने संदीप शर्मा की गेंदों पर एक चौका लगाकर 7 रन बनाएं जबकि स्टब्स ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिलाई. स्टाक को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
दिल्ली कैपिटल ने बनाया नया रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने शानदार जीत हासिल की है. मैच में सबसे पहले बल्लेबाजी की दिल्ली ने और 188 रन बनाएं जिसमें जवाब में राजस्थान ने 188 रन के लक्ष्य तक नहीं पहूंच पाई.
राजस्थान की तरह से यशस्वी जयसवाल और नीतीश राणा ने अर्धशतक वाली पारी खेली और टीम को जीत के करीब लेकर गई लेकिन लास्ट ओवर में मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच को सुपर ओवर के नज़दीक पहूंचाया. सुपर ओवर में राजस्थान की टीम ने हेटमायर और रियान पराग बल्लेबाजी के साथ उतरी लेकिन स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने महज़ 11 रन बना पाएं.

इसके बाद दिल्ली की बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स एक एक करके आएं और एक चौका के साथ एक छक्का लगाकर दिल्ली को जीत के करीब लेकर आएं.
स्टार्क को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब के लिए चुना गया. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैप्टिल्स ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और दिल्ली ने पांच सुपर ओवर के मुकाबले में चौथी जीत हासिल कर ली जो टीम की सबसे अधिक जीत है. इससे पहले भी पंजाब किंग्स ने तीन सुपर ओवर मुकाबले जीते थे.
संजू सैमसन को लगी चोट
मैच में राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन ने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए संदीप शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा -” मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ सालों से मेरे लिए सबसे कठिन ओवर गेंदबाजी कर रहा है. मैं बहुत लक्की हूं कि मेरे साथ उसके जैसा कोई है. जिस तरीके से जोफ्रा ने उसका समर्थन किया है और सभी ने उसके इर्द-गिर्द खेला लेकिन लास्ट में हमसे मैच छीन लिया.”

संजू सैमसन मैच में खुद चोटिल हो गए और पावरप्ले में बल्लेबाजी नहीं कर पाएं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह अब काफी हद तक बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन पावरप्ले में दर्द के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं जा पाएं.
पावरप्ले में राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन शिमरन हेटमायर और रियान पराग बल्लेबाजी के लिए उतरे थे लेकिन रियान पराग बल्लेबाजी करते हुए चौथी गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करते हुए आएं लेकिन लास्ट गेंद पर रन आउट हो गए और पावरप्ले में 11 रन ही बना पाएं.
ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम