KKR vs PBKS: पंचाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 रनों से मात दे दी और एक नया इतिहास रचा डाला. पंजाब की टीम ने महज़ 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और यह इस सीज़न का दूसरा सबसे छोड़ा स्कोर है. प्रभसिमरन सिंह ने 30 रनों की पारी खेली फिर पंजाब को थोड़ी राहत मिली और कोलकाता के तरफ से हर्षित राणा 3 विकेट चटकाए, वही वरूण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए.

इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 112 रनों का लक्ष्य का पीछा किया और 95 रनों पर ऑल आउट हो गई. अंगकृष रघुवंशी ने 37 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली लेकिन अपने टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रही. पंचाब के गेंदबाजों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया जिसमें युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए और मार्को ने तीन विकेट लिए वही जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह ने ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट चटकाए.

पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स इस मैच ने इतिहास रच दिया. इस रोमांचक मैच में गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सिर्फ 112 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पंजाब के शानदार गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 95 रनों पर ही रोक कर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया.मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 30 रनों की पारी खेली थी और प्रियांश आर्य ने भी 22 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था जिसमें हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके वहीं वरूण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए. पंजाब में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके और मार्को जानसन ने भी 3 विकेट चटकाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला आश्चर्यजनक रहा और मैच में 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद उनका गेम लड़खड़ा गया और अंगकृष रघुवंशी के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा भी जल्दी जल्दी आउट हो गए. इससे टीम महज 7 रनों के भीतर ही 5 महत्वपूर्ण विकेट गंवा बैठी. मैच में रिंकू सिंह से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह दो रन बनाकर आउट हो गए वही वेंकटेश अय्यर भी महज़ 7 रन पर आउट हो गए.

कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी में एक बहुत बड़ा गिराव आया जिसमें उन्होंने महज़ 7 रनों के अंदर 5 इम्पोर्टेंट विकेट गंवा दिए और इससे पहले भी केकेआर ने 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए थे लेकिन अंगकृष रघुवंशी के आउट होने के बाद पुरी पारी ही लड़खड़ा गई. पंजाब किंग्स ने इस मैच में 16 रनों बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली वहीं मैच में गेंदबाजों का भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला.
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: बारिश के चलते रुका मैच तो कौन होगा चैम्पियन ट्रॉफी का विजेता? ये है ICC के नियम