Tuesday, August 26, 2025

Salman Khan को मिली जान से मारने की धमकी, धांसू अंदाज में दिया करारा जवाब

Must read

Salman Khan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान बीते दिनों अपने फिल्म “सिकंदर” को लेकर सुर्खियों में थे और हाल ही में मिली जान से धमकी के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है.इसी बीच उन्हें कई आलोचना का भी सामना करना पड़ा.दरअसल, लोग सलमान खान को बूढ़े होने और उनके फिटनेस पर ध्यान देने के लिए बुरी तरह से troll कर रहे है.

उम्र को लेकर ट्रोल हुई सलमान

Bollywood के जाने-माने अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपने age को लेकर troll हो रहें हैं दरअसल अभिनेता को उनके फिटनेस और उम्र को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.सोशल मीडिया पर अभिनेता के बहुत से रील भी वायरल हुए जिसमें उनको बुढ़ापा दिखाई गया और नए अभिनेत्रियों के साथ कम्पेयर किया गया.इसके बाद अभिनेता को सोशल मीडिया अकाउंट पर जान से मारने की धमकी दी.

Salman Khan (Photo credit -google)

सलमान ने दिया करारा जवाब

ट्रोल होने के बाद अभिनेता सलमान खान ने जबरदस्त वापसी की और अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.अभिनेता ने आलोचना के बीच में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसके बाद सबका मुंह बंद हो गया. दरअसल, सलमान खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर आलोचकों को चुप कराने के लिए अपना gym करते हुए एक पोस्ट किया.

Salman Khan (Photo credit -google)

बता दें कि 59 वर्षीय सलमान खान ने हाल ही में जिम में वर्कआउट करते हुए अपना एक पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया जो बहुत धांसू अंदाज में है. इन‌ फोटोज में सलमान खान जिम में पसीना बहाते और अपनी मसल्स को फ्लान्ट करते हुए नज़र आ रहे है.

उनके फिटनेस को देखकर प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इन फोटोज के साथ सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है -“मोटिवेशन के लिए आपका धन्यवाद “. सलमान खान का यह पोस्ट उनके प्रशंसकों के लिए वास्तव में एक प्रेरणा है लेकिन उनके आलोचकों के लिए एक करारा जवाब है.

सलमान के पोस्ट पर सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया

Salman Khan के लेटेस्ट पोस्ट पर सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है और अभिनेता की जमकर तारीफ की है. इसमें रणवीर सिंह, वरुण धवन,वीर पहाड़ियां जैसे सेलेब्स शामिल है.

रणवीर सिंह ने सलमान खान के पोस्ट पर कमेंट किया ” कड़ी मेहनत”, वीर पहाड़ियां ने कमेंट किया “किंग”,तो वहीं वरुण धवन ने फायर इमोजी के साथ अपना रीएक्शन दिया. सलमान खान के पोस्ट पर सेलेब्स के अलावा उनके फैन्स भी जमकर तारीफ के पुल बांध रहे है.

ये भी पढ़ें:Yuzvendra Chahal और Dhanshree के बीच क्यों आई तलाक की नौबत? कोर्ट में बताई असली वज़ह!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article