Sunday, April 13, 2025

CSK vs KKR: लगातार पांचवीं बार हारी सीएसके, एकतरफा मुकाबले में केकेआर ने 8 विकेट से हराया

Must read

Csk vs KKR: आइपीएल 2025 का यह सीज़न अनएक्सपेक्टेड हो गया है और इसके 25 वें मैच में एक बार फिर धोनी का जादू नहीं चला पाया और इस सीज़न में लगातार पांचवीं बार सीएसके को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक तरफ से मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया.

मैच में केकेआर के लिए सुनील नरेन ने बेहतरीन पारी खेली और 18 गेंदों पर 44 रन बनाए. वही डीकाक ने भी 16 गेंदों पर 23 रन बनाया. फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाएं और रिंकू सिंह ने 12 गेंदों पर 15 रन‌ बनाकर नाबाद पारी खेली. 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 104 रनों की लक्ष्य को बहुत आसानी से प्राप्त कर लिया.

8 विकेट से हारी सीएसके (CSK vs KKR)

IPL 2025 में शुक्रवार को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 8 विकेट से हरा दिया. आईपीएल के 25 वें मैच में सबसे पहले बल्लेबाजी सीएसकी की टीम ने की और 103 रन का लक्ष्य रखा,जिसमें सुनील नरेन ने 3 विकेट झटके. इसके बाद लक्ष्य के लिए सुनील नरेन ने 18 गेंदों पर 44 रन बनाए और बहुत बहुत जबरदस्त पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके मारे. यह सीएसके की पांचवीं बार हार है और केकेआर ने 104 रनों का लक्ष्य बड़े ही आसानी से प्राप्त कर जिसमें क्विंटन डीकॉक ने 16 गेंदों पर 23 रन बनाए थे और 3 छक्के मारे थे.

नरेन आगे आउट हो जाते हैं लेकिन केकेआर की जीताऊ पारी रूकी नहीं आगे भी जारी रही और महज़ 59 गेंदों में जीत हासिल कर ली. इस शानदार जीत के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ( KKR) अंक तालिका पर तीसरे नम्बर पर आ गई है और वही चैन्नई सुपरकिंग्स को 5 वी बार हार का सामना करना पड़ा. यह सीएसके के Chepauk में लगातार तीसरी हार है जो पहली बार आईपीएल के इतिहास में हुआ है और यह सीएसके की भी सबसे बड़ी हार है.

CSK vs KKR

CSK का निराशजनक प्रदर्शन

IPL 2025 में चैन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल में एक शर्मनाक रिकार्ड दर्ज करना पड़ा. दरअसल, सीएसके को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें केकेआर ने 59 गेंदों पर ही लक्ष्य की प्राप्ति कर‌ ली और यह सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे बड़ी हार है गेंदों के मामले में टीम के लिए यह बेहद निराशा जनक प्रदर्शन है.

CSK vs KKR

बता दें कि चैनल सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी भी बहुत खराब रही जिसमें टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 103 रन बनाएं और सलामी बल्लेबाजों से लेकर मीडियम भी फ्लॉप रहे. शिवम दूबे और विजय शंकर ने भी प्रयास किया लेकिन टीम को जीत के दहलीज पर ले जाने में नाकाम रहे. वही पहली बार ऐसा हुआ है कि सीएसके लगातार तीन मैचों में अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगातार तीसरी बार हारी है और यह टीम के साथ-साथ फैंस को भी तगड़ा झटका है.

ये भी पढ़ें :GT vs RR: आईपीएल के 23 वें मुकाबला में गुजरात की जीत! राजस्थान को 58 रनों से हराया

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article