Plastic surgery: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों फिल्म “भूतनी” के प्रमोशन में नज़र आ रही है. लेकिन अपनी फिल्म से ज्यादा वह अपने लुक को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट पर उनका चेहरा बदला-बदला सा नज़र आ रहा है जिसमें उनके माथे पर असमान्य लकीरे नज़र आ रही है और इसी को लेकर सोशल मीडिया पर वह जमकर ट्रोलर्स के निशाने पर है.

Plastic surgery को लेकर हुई ट्रोल
अभिनेत्री Mouni Roy इन दिनों अपने Plastic surgery को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में एक प्रोमोशनल इवेंट पर अभिनेत्री का चेहरा काफी अलग दिखाई दिया, जिससे लोगों को उनके प्लास्टिक सर्जरी करवाने की कयास लगानी शुरू कर दी. दरअसल , अभिनेत्री के माथे पर असामान्य लकीरों को देखकर लोग अभिनेत्री को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे है.
इससे पहले मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उनका हेयरस्टाइल ऐसा था कि उनका माथा पूरी तरह ढका हुआ था. इससे भी लोगों को उनकी प्लास्टिक सर्जरी के बारे में अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था.

लोग उनके इस नए लुक पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे है. कुछ लोगों ने उनके लुक की तारीफ की है, जबकि अन्य लोगों ने उनके प्लास्टिक सर्जरी करवाने पर सवाल उठाए है.कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कहा है कि मौनी अब मौनी जैसी नहीं दिखतीं और उनकी सर्जरी के बाद उनकी खूबसूरती खराब हो गई है.
लोगों ने दिया रिएक्शन
Mouni Roy की फोजोज को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं जिसमें एक यूजर ने कहा-” सर्जरी कराकर चेहरा खराब कर लिया है”, वही दूसरे यूजर ने रिएक्शन देते हुए कहा- ” अपने चेहरे के साथ ये क्या किया? मुझे पुरानी मौनी याद आ रही है.” अन्य यूजर्स ने कहा पछतावा चेहरे पर नज़र आ रहा है. इसके अलावा भी लोगों ने उनके लुक्स को लेकर सवाल किए और जमकर आलोचना की.

अभिनेत्री का निजी जीवन
अभिनेत्री Mouni Roy एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं, जिन्हें विशेष रूप से नागिन और देवों के देव महादेव जैसे धारावाहिकों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. अभिनेत्री का जन्म 28 सितंबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक बंगाली परिवार में हुआ था.
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से प्राप्त की और जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्युनिकेशन का अध्ययन किया. हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर अभिनय की दुनिया में कदम रखा और मुंबई चली गई. अभिनेत्री ने 27 जनवरी 2022 को गोवा में सूरज नांबियर से शादी की.उनकी शादी एक पारंपरिक मलयाली समारोह में हुई, जिसमें परिवार और दोस्तों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें:Controversy: कंगना रनौत का हिमाचल सरकार पर हमला! बताया -“भेड़ियों का झुंड”