Thursday, July 3, 2025

Ghibli art: इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा घिबली का क्रेज! जानें इसे फ्री में जनरेट करने के आसान स्टेप्स

Must read

Ghibli art:ओपनएआई द्वारा 26 मार्च 2025 को चैटजीपीटी में स्टूडियो घिबली स्टाइल एआई इमेज फीचर को जोड़ने के बाद, यह फीचर कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर छा गया और एक सेंसेशन बन गया.वर्तमान में, पूरे टेक जगत में घिबली स्टाइल वाली फोटोज सबसे चर्चित विषय बनी हुई है. चैटजीपीटी का यह फीचर इतना लोकप्रिय हो गया है कि सभी उम्र के लोग, सेलिब्रिटी सहित, इसका भरपूर आनंद ले रहे है.

Ghibli art

इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) समेत लगभग हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टूडियो घिबली स्टाइल (Ghibli art) एआई इमेज से भर गया है.टेक जगत में एनिमेटेड फोटोज की बाढ़ सी आ चुकी है.ओपनएआई ने पहले इस फीचर को केवल पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया था, लेकिन बढ़ती मांग और क्रेज को देखते हुए अब चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

इंटरनेट पर छाया है Ghibli art

Gibhili art studio ने पिछले दो दिनों से गूगल पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है, और इंटरनेट पर इसे 1 लाख से ज्यादा लोग सर्च कर चुके हैं. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि घिबली शैली में इमेज बनाने के लिए इंटरनेट यूजर्स में कितना क्रेज है.

इंटरनेट पर इन दिनों घिबली का जलवा है. चैटजीपीटी 4.0 के माध्यम से लोग अपनी साधारण तस्वीरों को घिबली शैली के एनिमे पोर्ट्रेट में बदल रहे हैं. इस एआई टूल का उपयोग करना आसान है और सोशल मीडिया पर इसका क्रेज बढ़ रहा है.

Ghibli art

स्टूडियो घिबली एक जापानी एनिमेशन स्टूडियो है, जिसके नाम पर यह ट्रेंड चल रहा है. यह नया एआई टूल क्रिएटिव इंडस्ट्री में क्रांति लाने की क्षमता रखता है. स्टूडियो घिबली की एनिमेशन शैली दुनिया भर में अपनी सुंदरता और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती है.

अब, एआई-आधारित घिबली स्टाइल इमेज जनरेटर टूल्स की मदद से, आप अपनी साधारण तस्वीरों को स्टूडियो घिबली जैसी जादुई दुनिया में बदल सकते हैं. यह टूल आपको अपनी तस्वीरों को एक नए और रोमांचक तरीके से प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है.

ऐसे करें Image Generate

Gibhili art/ image को जेनरेट करने के लिए आपको इन Steps को Follow करना है –

Ghibli art
  • Chat Gpt के Image Generation tool का उपयोग करना होगा.
  • इसके लिए Chat Gpt खोलें और image बनाने के आप्शन पर जाएं.
  • अब अपना इमेज डालकर Turn image into Ghibli art studio टाइप करें बस आपको घिबली स्टाइल में इमेज आसानी से मिल जाएगा.

Chatgpt नहीं है तो ऐसे करें इमेज जेनरेट

अगर आपके पास चैटजीपीटी प्लस की सदस्यता नहीं है, तो चिंता न करें! आप अन्य एआई टूल्स जैसे क्रायॉन, डीपएआई, प्लेग्राउंड एआई और लियोनार्डो एआई का उपयोग करके भी इसी तरह की इमेज बना सकते हैं और इसे बनाने के Steps उसी तरह रहेंगे.

ये भी पढ़ें:Anushka Sharma ने virat kohli को लगाया गले और संवारे बाल, वायरल हुआ विडियो देखें क्यूट मोमेंट्स!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article