Monday, April 7, 2025

Immigration Bill पर अमित शाह का बड़ा बयान, बोले-” जो लोग देश के विकास के लिए आते हैं उनका स्वागत है..”

Must read

Immigration Bill: लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास हो गया है, जिसका मकसद घुसपैठ और अवैध अप्रवास को रोकना है. इस बिल को वॉयस वोट से पारित किया गया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है, जिससे भारत में अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाला जाएगा और देश की सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा.

अमित शाह ने स्पष्ट किया कि यह बिल देश की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है और इसके माध्यम से भारत में आने वाले हर विदेशी नागरिक का उचित रिकॉर्ड रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह बिल न केवल देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि भारत को एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में मदद करेगा.

Immigration Bill

Immigration Bill पर बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि जो प्रवासी भारत के विकास में योगदान देने के लिए आ रहे हैं, उनका स्वागत है. शाह ने कहा कि जो लोग शिक्षा, व्यापार या रिसर्च के लिए भारत आते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य का हवाला देते हुए, शाह ने कहा कि यही वजह है कि सरकार ने कई पुराने कानूनों को समाप्त कर दिया है.

शाह ने यह भी कहा कि आव्रजन और विदेशी नागरिकों से संबंधित विधेयक का उद्देश्य देश की सुरक्षा को मजबूत करना और अवैध प्रवासियों की पहचान करना है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक देश में प्रवेश करने वाले प्रत्येक विदेशी पर नजर रखने के लिए एक विस्तृत प्रणाली स्थापित करेगा.

Immigration Bill

इस बिल में कुछ महत्वपूर्ण नियम बनाए गए हैं-

  • वैध पासपोर्ट और वीजा अनिवार्य
  • अब भारत में प्रवेश के लिए वैध दस्तावेज जरूरी होंगे.
  • जाली दस्तावेजों पर कड़ी सजा
  • अगर कोई नकली पासपोर्ट या वीजा के सहारे भारत में प्रवेश करता है, तो उसे सख्त सजा दी जाएगी.
  • वीजा की अवधि खत्म होने पर निगरानी
  • वीजा की समयसीमा पूरी होने के बाद भी अगर कोई व्यक्ति भारत में रह रहा है, तो उसे ट्रैक किया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह जानना बहुत जरूरी है कि देश की सीमा में कौन घुसता है, क्योंकि आव्रजन से जुड़े मुद्दे देश की सुरक्षा से सीधे जुड़े हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे उन लोगों पर भी कड़ी नजर रखेंगे जो देश की सुरक्षा को खतरे में डालेंगे.अमित शाह ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था ने बड़ी प्रगति की है, जिससे दुनिया भर में लोगों का ध्यान भारत की ओर आकर्षित हुआ है.उन्होंने कहा कि भारत मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने जा रहा है, जिससे विश्वभर से लोगों का आना स्वभाविक होगा.

ये भी पढ़ें:Delhi सरकार की नई योजना: किन महिलाओं को मिलेगा ₹2500? आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article