Tuesday, August 26, 2025

Chaava :इतिहास रचती छावा! 31वें दिन की कमाई ने सभी फिल्मों को चटाया धुल

Must read

Chhava: विक्की कौशल स्टारर फिल्म “Chhava” फिल्म का जादू अभी भी बरकरार है. फिल्म को रिलीज हुए महीनेभर से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी भी यह Box office पर कब्ज़ा जमाई बैठे हुई है. विक्की कौशल की इस फिल्म ने अपने बजट से सौ गुना ज्यादा कमाई की है लेकिन अभी भी कमाई का रफ्तार कम लेने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं 5 वें संडे की कमाई ने सभी को दंग कर दिया है तो चलिए फटाफट जानते हैं कि 31 वें दिन में फिल्म ने कितनी कमाई की-

Chaava

Chhava का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

Vikky kaushal स्टारर फिल्म Chhava ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी बरकरार है.फिल्म ने अपने बजट से कई सौ गुना ज्यादा मुनाफा बटोर लिया है और फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Chaava

फिल्म की कमाई

  • “Chhava” ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही 219.25 करोड़ की कमाई कर ली थी, जो एक रिकॉर्ड था. इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कारोबार किया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि थी.
  • तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.05 करोड़ की कमाई की, जो फिल्म की सफलता को दर्शाता है. चौथे हफ्ते में फिल्म ने 55.95 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसकी लगातार सफलता को दर्शाता है.
  • 29वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ की कमाई की, जो इसकी स्थिरता को दर्शाता है.30वें दिन chhava ने 7.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.
  • अब फिल्म की रिलीज के 31वें दिन यानी 5वें संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक chhava ने 31वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की 31 दिनों की कुल कमाई अब 562.65 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक नए रिकॉर्ड की ओर इशारा करती है.
Chaava

फिल्म ने रचा इतिहास

Chhava छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानी पर बनी एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें vikky kaushal ने लीड रोल प्ले किया है. यह फिल्म न केवल विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है, बल्कि साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भी बन गई है.

फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसकी कमाई की रफ्तार तेज रही है. रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म बमफाड़ कमाई कर रही है, और रिलीज के एक महीने बाद भी इसका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रिलीज के पांचवें वीकेंड पर भी Chhava ऑडियंस को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही है और इसी के साथ इसने पांचवें संडे भी जबरदस्त कमाई की है.

ये भी पढ़ें :Celebrity Master Cheff:फराह खान के होली त्योहार के कमेंट पे भड़के लोग,”छपरी लोगों का त्योहार….” कहने पर हुई ट्रोल!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article