Up CM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए एकजुट रहने की बात कही है.इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली गोरखपुर मंदिर में मनाया और उन्होंने स्थानीय लोगों के बीच जाकर होली खेली और एकजुट रहने को संबोधित करने के अलावा बहुत सी बड़ी बातें कही तो चलिए आज जानते हैं Up CM योगी ने अपने संबोधन में और कुछ क्या कहा –

होली पर Up CM योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया
Up CM योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर लोगों को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा -” भारत तभी विकसित हो सकता है जब यहां के लोग एकजुट हो. अगर भारत एकजुट हो जाएं तो दुनिया की कोई भी ताकत इसे विकसित राष्ट्र बनने से कोई भी नहीं रोक पाएगा.”
Mahakumbh में दिखी सनातन की ताकत:Up CM
Up CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में होली पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा -“जो लोग सनातन धर्म की आलोचना करते थे, महाकुंभ में उन्हें इसकी ताकत दिखी.66 करोड़ से अधिक लोगों ने महाकुंभ के दौरान बिना किसी भेदभाव के आस्था की डुबकी लगाई. यह अनोखा नजारा देखकर पूरी दुनिया दंग रह गई.जो लोग भी सोचते थे कि हिन्दू जाति के आधार पर बंटे हैं, उन्हें यह जरूर देखना चाहिए.यह वहीं लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में रामलल्ला के मंदिर का विरोध किया था.”

हमें बांटने का काम कौन कर रहे हैं? CM Yogi
Up CM Yogi adityanath ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा -” वो लौग कौन है जो हमें बांटने का काम कर रहे हैं. ये लोग वही है जिन्होंने श्री अयोध्या धाम में राम लल्ला के मंदिर का विरोध किया था.ये लोग वही हैं जो गो-तस्करी में लिप्त थे. ये वही हैं जो बोलते थे हमारा देश भारत कभी विकसित नहीं हो सकता है. त्योहार और पर्व की जितनी समृद्ध परंपरा सनातन धर्म के पास है, वह दुनिया के किसी भी अन्य देश के पास नहीं है, किसी भी अन्य मत और मजहब के पास भी नहीं है.”
ये भी पढ़ें :Up CM :योगी सरकार का बड़ा फैसला! हर ग्राम पंचायत में बनाई जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी