Monday, April 7, 2025

Athiya Shetty ने शेयर की मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें, लोगों ने लुटाया प्यार कहा-” छोटा Cricket आने वाला है…”

Must read

Athiya Shetty: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी तक मैदान में डटे रहने वाले Cricketer KL Rahul जल्द ही पापा बनने वाले हैं और हाल ही में उनकी पत्नी Athiya Shetty 8 वें महिने में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की जिसपर फैन्स जमकर प्यार लूटा रहें है.बता दें कि अथिया शेट्टी अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है और कुछ दिनों पहले ही नाना बनने वाले अभिनेता ने कहा था कि उन्हें अप्रैल में उसके होने का इंतजार है.

Athiya Shetty

Athiya Shetty ने शेयर की प्रेग्नेंसी की खूबसूरत तस्वीरें!

अभिनेत्री Athiya Shetty हाल ही में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आई और उनके मैटरनिटी लुक ने सभी का दिल जीत लिया.लोगो ने पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा – “छोटा क्रिकेटर आने वाला है…” फोटो में अभिनेत्री का Pregnancy glow नज़र आ रहा है और लोग इस फोटो पर जमकर प्यार भी लूटा रहें हैं.

Athiya Shetty

अभिनेत्री ने अलग-अलग कपड़ों में पोस्ट की तस्वीर

पहले लुक की बात करें तो अभिनेत्री Athiya Shetty ने मैटरनिटी शूट के लिए सैंड्रो पेरिस के कलेक्शन से बेज रिब्ड ड्रेस चुनी. यह ड्रेस क्रू नेकलाइन, रिब्ड डिजाइन, और रिलैक्स्ड फिगर-हगिंग सिल्हूट से बनी है. परफेक्ट फिटिंग की वजह से हसीना का बढ़ता बेबी बंप हाइलाइट हो रहा है.उन्होंने इस ड्रेस को सेंटर-पार्टेड लूज हेयर, डेंटी इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है. फेदर ब्रो और मिनिमल मेकअप ने उनके ग्लैम को बढ़ाया है.

अभिनेत्री ने अगले फोटो में उरा नाम की क्लोदिंग ब्रांड का डार्क ब्राउन स्वेटर और स्कर्ट सेट में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.इस लुक में अथिया ने बुने हुए ब्लाउज में क्रू नेकलाइन, कंफर्टेबल फिटिंग, पूरी लंबाई वाली बिलोवी स्लीव्स, सिन्च्ड कफ और ड्रॉप-शोल्डर डिजाइन का चयन किया है. उन्होंने इस पहनावे को स्टेटमेंट गोल्ड कफ, इयररिंग्स, पिंक लिप्स, ढीले बाल, लाल गाल, ग्लोइंग हाइलाइटर और फेदर ब्रो के साथ स्टाइल किया है.

Athiya Shetty

अथिया शेट्टी का मैटरनिटी लुक में अर्थी टोन जोड़ते हुए जेग्ना का 1.6 लाख रुपये का लाइट बेज को-ऑर्ड सेट में बेबी बंप फ्लाट किया.अथिया ने अपने लुक में जेग्ना द्वारा डिजाइन किया गया लाइट बेज को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें क्रू नेक कश्मीरी स्वेटर और मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट शामिल है. इसकी कीमत 1850 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में एक लाख 60 हजार से ज्यादा है. उन्होंने गोल्ड ईयर हूप्स, ढीले बालों और नो-मेकअप मेकअप लुक के साथ लुक को कंप्लीट किया है.

ये भी पढ़ें :Health: बदलते मौसम में हो सकती है फ्लू की समस्या , घबराएं नहीं बस डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article