Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है . India’s Got Latent में विवादास्पद टिप्पणी के बाद Supreme court ने फटकार लगाते हुए उन्हें तमीज में रहने को बोला और यह भी आप लोगों से निपटना बहुत अच्छे से आता है. दरअसल, सोमवार के सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूट्यूबर को जमकर लताड़ा था और कहा था आजकल के युवा पीढ़ी खुद को बहुत होशियार समझते हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर आलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई कर रहा था.

Supreme court ने Samay Raina को दी चेतावनी
Samay Raina के शो “India’s Got Latent” में रणवीर अलाहबादिया के आपत्ति जनक टिप्पणी ने बीते दिनों में बवाल मचा दिया था.
सोमवार के सुनवाई के दौरान Justice suryakant ने कहा-” ये नौजवान खुद को बहुत oversmart समझते हैं कि इनको हमसे ज्यादा जानकारी है…… इनमें से एक कनाडा गया है और वहां जाकर खूब बोला है.”

इस पर Solicitor General Tushar Mehta ने कहा-” जी हां, ये (Samay Raina) विदेश गया और कार्यकरवाई का मज़ाक बना दिया.” इस पर जस्टिस सूर्यकांत कहते हैं -” शायद इन्हें नहीं पता है कि इस अदालत के पास कितनी पावर है.”
आगे उन्होंने समय रैना को चेतावनी दी -” तमीज से रहो वरना हमें पता है तुम्हारे साथ कैसे निपटना है.”

विवाद पर किया था टिप्पणी
समय रैना ने पीछले महीन कनाडा में “समय रैन अनफिल्डर्ड” में विवाद पर टिप्पणी की थी वो भी मजाकिया अंदाज में. समय रैना ने टिप्पणी करते हुए कहा था-” मेरे वकिल की फीस देने के लिए शुक्रिया.”

वहीं समय रैना के शो “India’s Got Latent ” में रणवीर अलाहबादिया ने मां-बाप और उनके शारीरिक संबंध पर अश्लील टिप्पणी की थी जिसके बाद विवाद बढ़ा और कोर्ट तक पहुंच गया.
बता दें कि उस समय शो में मौजूद सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है,जिसमें Samay के साथ-साथ आशिष चंचलाशी, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह जैसे लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :Ranveer Allahabadia को Supreme court की फटकार, कहा -” “दिमाग में गंदगी भरी…..”