Monday, August 4, 2025

71st National Film Awards में रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, शाहरुख और विक्रांत को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड

Must read

71st National Film Awards:आज शुक्रवार को 71 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है और शाहरुख खान को 35 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है और उन्हें फिल्म “जवान” में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. बता दें कि यह अवार्ड साल 2023 की फिल्मों के लिए दिए गए हैं.

71st National Film Awards

विक्रांत मैसी को मिला अवार्ड

कोविड महामारी के चलते नेशनल अवार्ड में देरी हो रही है और साल 2024 और 2022 में रिलीज हुई फिल्मों को पुरस्कार अब दिया जा रहा है जो साल 2023 में रिलीज में हुई है. शाहरुख खान के अलावा विक्रांत मैसी को भी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है.विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म ” 12 वीं फेल” के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड दिया गया है.

71st National Film Awards

कटहल बनी बेस्ट हिन्दी फिल्म

71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में “कटलह: द जैकफ्रूट मिस्ट्री” ने बाजी मार ली है और बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवार्ड अपने नाम कर लिया है और इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विजय राज और अनंत जोशी जैसे एक्टर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

71st National Film Awards

इन फिल्मों को मिले नेशनल अवार्ड

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को सम्मानित किया गया है. यहाँ विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की सूची दी गई है-

  • बेस्ट गुजराती फिल्म: वश
  • बेस्ट बंगाली फिल्म: डीप फ्रीज
  • बेस्ट असमी फिल्म: रोंगातपु
  • बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म: कंडीलू
  • बेस्ट स्पेशल मेंशन फीचर फिल्म: एनिमल (री रिकॉर्डिंग मिक्सर, एमआर राजाकृष्णन)
  • बेस्ट ताई फाके फीचर फिल्म: पाई तांग… स्टेप ऑफ होप
  • बेस्ट गारो फीचर फिल्म: रिमदोगितांगा
  • बेस्ट तेलुगु फीचर फिल्म: भगवंत केसरी
  • बेस्ट तमिल फीचर फिल्म: पार्किंग
  • बेस्ट पंजाबी फीचर फिल्म: गोड्डे गोड्डे चा
  • बेस्ट ओडिया फीचर फिल्म: पुष्कर
  • बेस्ट मराठी फीचर फिल्म: श्यामचि आई
  • बेस्ट मलयालम फीचर फिल्म: उल्लुझुकु
71st National Film Awards

नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का एलान किया गया है। इनमें शामिल हैं –

  • स्पेशल मेंशन नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – नेकल (मलयालम)
  • म्यूजिक नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
  • एडिटंग नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – मूविंग फोकस (इंग्लिश)
  • साउंड डिजाइन नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – धुंधगिरी के फूल (हिंदी)
  • सिनेमेटोग्राफी नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – लिटिल विंग्स (तमिल)
  • डायरेक्टर नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – पीयूष ठाकुर, द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
  • शॉर्ट फिल्म नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – गिद्ध द स्कैवेंगर (हिंदी)
  • नॉन फीचर फिल्म प्रमोटिंग सोशल कंसर्न अवॉर्ड – द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)
  • डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवॉर्ड – गॉड वल्चर एंड ह्यूमन (इंग्लिश)
  • आर्ट्स/कल्चर नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – टाइमलेस तमिलनाडु (इंग्लिश)
  • नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – द फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी)

रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवॉर्ड

71 वे फिल्म पुरस्कार में जहां विक्रांत मैसी ( 12 वीं फेल फिल्म) और शाहरुख खान ( जवान फिल्म )को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया वहीं रानी मुखर्जी को साल 2023 में आई फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे ” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है और यह उनका पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है.

71st National Film Awards

द केरला स्टोरी को भी मिला अवार्ड

द केरला स्टोरी को भी बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवार्ड मिला इसके अलावा मनोज बाजपेई की फिल्म ” सिर्फ एक बंदा काफी है” को भी बेस्ट डायलाग का अवार्ड मिला. फिल्म में डायलॉग दीपक किगरानी ने लिखे हैं वहीं ” द केरला स्टोरी ” बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए नेशनल अवार्ड मिला.

यहाँ कुछ प्रमुख विजेताओं की सूची दी गई है:-

  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: द केरल स्टोरी
  • बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट-सुकृति वेनी (गांधी कथा चेतु),कबीर खंडारे (जिप्सी),त्रिशा तोसार,श्रीनिवास पोकले,भार्गव जगपात (नाल 2)
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: पीवीएनएस रोहित (बेबी – तेलुगू)
  • बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: चलेया (जवान) और शिल्पा राव
  • बेस्ट डायलॉग राइटर: दीपक किंगरानी (सिर्फ एक बंदा काफी है)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले:- बेबी (तेलुगू),पार्किंग (तमिल)

ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article