उत्तरप्रदेश में जैसे जैसे त्यौहार नज़दीक आता है वैसे वैसे सीएम योगी आदित्यनाथ सक्ती में नज़र आते हैं। उत्तर प्रदेश में जनता त्यौहार भी धूम धाम से मनाये और किसी तरह का लॉ एंड आर्डर के साथ खिलवाड़ न हो इसका पूरा ध्यान योगी आदित्यनाथ रखते हैं।
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्याहारों को लेकर अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की।जिसमे उन्होंने अधिकारियों को आने वाले त्याहारों को लेकर कानून व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा।
दिवाली बस कुछ ही दिन दूर है और ऐसे में किसी भी तरह का माहौल न बिगड़े उसके लिए पुलिस और प्रशासन को 24×7 अलर्ट कर दिया गया है। बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा की आने वाले त्याहारों में किसी भी तरह से प्रदेश का माहौल बिगड़ने ना पाए और जो प्रदेश में अशांति फैलते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के ज़रिये भी किसी तरह का माहौल न ख़राब हो उसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गयी है। सीएम योगी ने हर जिले में ऐसी टीम को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया जो सोशल मीडिया पर निगरानी करती रहे। कई बार त्योहारों पर समाज में अशांति फ़ैलाने के लिए फेक अकाउंट बनाकर उलटे सीधे पोस्ट किये जाते हैं जिसका भी ख़ास ध्यान इस बार उत्तर प्रदेश सरकार रख रही है। अब माहौल खराब करने वाली अफवाह/फेक न्यूज़ फ़ैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में दिवाली पर सख्ती बरतने के अलावा उत्तर प्रदेश की जनता को योगी आदित्यनाथ ने एक तौहफा भी दिया है। धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज और छठ जैसे विशेष त्योहार आरहे हैं। जिसके लिए प्रदेश वासियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए कहा है कि, 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली रहेगी।