Munwar Faruqui:बिग बॉस के विनर और स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का हाल ही में मुंबई के भामला फाउंडेशन में कार्यक्रम होने वाला था.इस कार्यक्रम में बतौर होस्ट स्पेशल गेस्ट को भी बुलाया गया जाना था लेकिन इस कार्यक्रम से ठीक पहले बजरंग दल ने आपत्ति जताई है और शो को रद्द करने की मांग की है. बजरंग दल के विरोध के बाद इस कार्यक्रम के आयोजकों पर दबाव बढ़ गया है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर क्या फैसला लिया जाता है.

बजरंग दल के सह-संयोजक ने कही ये बात
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बजरंग दल के सह-संयोजक गौतम के. रवारिया ने लिखा-” अधिकारियों से अनुरोध है कि कृपया यह शो रद्द करें. मुनव्वर फ़ारूक़ी के बिना शो बनाएं.हम पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के खिलाफ़ नहीं हैं अगर उन्हें रद्द नहीं किया जाता है तो बजरंग दल शाम 4 बजे वहां पहुंचेगा.”

गौतम रवरिया ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि “ऐसे देशद्रोही का कार्यक्रम प्रशासन की सहायता करनी चाहिए. आज भामला फाउंडेशन और मुंबई महानगरपालिका के माध्यम से शाम बांद्रा पश्चिम के कार्टर रोड इलाके में एक कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई है जिसका बजरंग दल और हिंदू समाज विरोध करता है.
उन्होंने कई बार हमारे प्रभू श्री राम और माता सीता के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है, अगर वह इस कार्यक्रम को शो होस्ट करने आएंगे तो बजरंग दल इसका विरोध करेगा.”

पहले भी विवाद में रह चुके हैं मुनव्वर
मुनव्वर फारुकी का विवादों का पुराना नाता रहा है और पिछले साल उन्होंने एक कामेडी शो के दौरान कोंकणी समाज के बारे में एक टिप्पणी के बाद मुनव्वर को कड़ी आलोचना का सामना करना था. विवाद के बढ़ने पर मुनव्वर फारुकी ने सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी कर माफ़ी भी मांगी थी.
बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने अपने करियर में बहुत से ऊंचाईयों को हासिल किया है. उन्होंने साल 2022 में कंगना रनौत के रियालिटी शो “Lockup” का पहला सीज़न जीता था जिससे उन्हें एक नई पहचान मिली और उन्होंने सलमान खान के लोकप्रिय शो बिग बॉस 17 में भी हिस्सा लिया और वहां भी विजेता बनकर उभरे.
ये भी पढ़ें:Munawar Faruqui ने भारत-पाक तनाव के बीच किया पोस्ट! तेज़ी से वायरल हुआ लोगों ने दी प्रतिक्रिया