Sunday, December 7, 2025

Rise and Fall शो में फूट-फूटकर रोई Dhanshree Verma! बोली -” शो छोड़ दूंगी….”

Must read

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो “राइज एंड फाल” आए दिन चर्या का विषय बना हुआ रहता है. धनश्री वर्मा इन दिनों इस शो में नज़र आ रही है और फैंस को उनके साथ भोजपुरी सिंगर और स्टार पवन सिंह की बान्डिग बेहद पसंद कर रहे हैं. हाल ही में उनको शो में फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया और वह शो में इतनी इमोशनल हो गई कि उन्होंने शो तक छोड़ने की बात कह डाली.

Rise and Fall (photo credit -google)

क्यों रोई धनश्री वर्मा?

” राइस एंड फॉल ” के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री वर्मा को फूट-फूटकर कर रोते हुए देखा गया. दरअसल, शो में अक्सर उनके पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत की जाती है और कुछ कंटेस्टेंट तो युजवेंद्र चहल से उनके तलाक की भी बातें करते दिखाई देते हैं. वहीं शो में मौजूद अहाना कुमरा भी भी धनश्री के बारे में बहुत बार बोल चुकी है कि वो सभी लड़कों से बनाकर रखती है.

रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” में धनश्री वर्मा की निजी जिंदगी पर बातें होने से वो बहुत आहत हुईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. शो में कंटेस्टेंट्स द्वारा उनके तलाक और निजी जिंदगी पर की गई टिप्पणियों से धनश्री को बहुत बुरा लगा. उन्होंने यहां तक कहा कि वो शो छोड़ देंगी.खासतौर पर अहाना कुमरा के कमेंट्स से धनश्री बहुत भावुक हो गई.शो में पवन सिंह ने उन्हें सहारा दिया और कीकू शारदा, अश्नीर ग्रोवर जैसे अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी उन्हें संभालने की कोशिश की. धनश्री वर्मा रोते हुए कह रही थीं कि उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कभी भी खुलकर बात नहीं की है.उन्होंने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी से चर्चा नहीं की है.लेकिन शो में कंटेस्टेंट्स ने उनके निजी जीवन पर टिप्पणियां कीं जिससे वो बहुत आहत हुई.धनश्री ने अशनीर ग्रोवर से कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी के अनुभवों को देखा है और अब वो आहना कुमरा पर कभी भी भरोसा नहीं कर पाएंगी.उन्हें आहना के कमेंट्स से बहुत दुख पहुंचा है. धनश्री ने ये बातें रोते हुए कही और अपनी भावनाएं व्यक्त की.

Rise and Fall (photo credit -google)

शो छोड़ना चाहती है धनश्री?

आगे वह भावुक हो गईं और उन्होंने शो को छोड़ने की बात कही और वो चिल्लाते हुए बोली कि यह सब क्या हो रहा है और वो चिल्लाते हुए कहती हैं कि इस शो में अब ये सब क्या हो रहा है और वो इस शो में अब और नहीं रह सकती है. आगे अशनीर ग्रोवर धनश्री को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह कहती हैं कि वो माफी चाहती है लेकिन वो इस शो में अब और नहीं रह पाएंगी. धनश्री ने आगे कहा कि मैं माफी चाहती हूं-” मैं यह शो और नहीं कर सकती. जिंदगी को दोबारा पटरी लाने में बहुत हिम्मत मिलती है.”

ये भी पढ़ें:Yuzvendra-Dhanashree Divorce: तलाक पर कोर्ट का फैसला! क्रिकेटर देगा एक्ट्रेस को इतने करोड़

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article